तिल्दा में युवक की हत्या मामले में पति पत्नी को नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार। अवैध संबंध, ब्लैकमेलिंग बना
हत्या की मुख्य वजह।
वार्ड क्रमांक 18 शिक्षक कॉलोनी तिल्दा निवासी अनिल वर्मा उम्र 43 वर्ष जिसका शव सिलयारी बैकुंठ के मध्य रेलवे लाइन के पास पाया गया था, जिसको ट्रेन हादसा करार दिया जा रहा था। जहां पर पीएम रिपोर्ट में हत्या की आशंका व्यक्त की गई, और नेवरा पुलिस ने तत्काल जांच की दिशा मोड़कर सभी साक्ष्यों को एकत्र किया , सभी पहलुओं की जांच की गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मृतक के मोबाइल का लोकेशन लिया गया , जहां पर मामले में एक नया मोड़ आया और कुछ ही घंटो में हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जिसमें कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आरोपी पति पत्नि ने मृतक अनिल को अपने घर में बुलाकर सबसे पहले मृतक अनिल वर्मा की आंख में मिर्च स्प्रे छिड़ककर, क्रिकेट के बैट व लोहे की हथौड़ी से वार कर गले को चिमिनी बाती की रस्सी से बांधकर दबाकर उसकी हत्या कर दिया गया। मृतक के मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया गया। साथ ही उसकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ली गई, मृत्यु हो जाने के पश्चात हत्या को दुर्घटना का रूप देने दोनो पति पत्नि शव को सिलयारी बैकुंठ के बीच जलसो रेलवे ट्रैक के पास शव को फेंक दिया, जहां पर पीएम रिपोर्ट में हत्या की खुलासा होने के पश्चात पुलिस ने तुरंत जांच की दिशा बदली और आरोपियों के तह तक पहुंच , उन्हें गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ किया गया, जहां पर आरोपी पति पत्नी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी अश्वनी कुमार धीवर 30 वर्ष एवं उनकी पत्नी श्रीमती उषा धीवर 33 वर्ष स्थाई पता ग्राम कनकी थाना खरोरा एवं वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहका नेवरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेवरा पुलिस ने आज धारा 302, 201, 34 के तहत दोनो पटोली पत्नि को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया ।
वहीं आरोपी अश्वनी कुमार ने बताया कि मृतक विगत लगभग 4 वर्षों से उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध कर उसे ब्लैकमेल कर लगातार प्रताड़ित कर रहा था, आरोपी ने बताया कि काफी त्रस्त हो चुका था और योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया।
दिलीप वर्मा की खबर