पंच सरपंच एवं ग्राम स्वास्थ समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

पंच सरपंच एवं ग्राम स्वास्थ समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

पंच सरपंच एवं ग्राम स्वास्थ समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

पंच सरपंच एवं ग्राम स्वास्थ समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न। 


दिनांक 10 /05/ 2023 से18/05/2023 तक तीन दिवसीय 15 पंचायत का प्रशिक्षण रहा। जिसमें ग्राम पंचायत दा प पाली खुसरूपाली,अनवरपुर, हाथीबहारा, भोथा,घोटिया पानी, पते रापाली, बि के बाहरा, सुनसुनिया, कुसमी, सिम गांव, साले भाटा, ओकार बंद, एम के बाहरा, चुरकी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विशेष रूप से पर्यावरण में हो रहे प्रदूषण जैसे हमारा पर्यावरण ,जल प्रदूषण ,वायु प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण ,पर्यावरण सुरक्षा में समुदाय और पंचायत की भूमिका ,स्वास्थ्य पर समज, कुछ बीमारियों पर समज ,महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं ,स्वच्छता एवं पेयजल ,स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारने के लिए पंचायत क्या कर सकती है। शासन की योजनाओं का निगरानी कर मजबूत करना जैसे आंगनबाड़ी ,टीकाकरण ,उप स्वास्थ्य केंद्र ,स्कूली शिक्षा ,पेयजल ,मृत्यु ,कुपोषण, मध्यान भोजन ,पेंशन ,रोजगार गारंटी, राशन दुकान, कम उम्र में किशोरी की शादी ,परिवार नियोजन, महिला सशक्तिकरण, सड़क दुर्घटना तंबाकू के खतरे पर जानकारी दिया गया। 

जिसमें सभी ग्राम पंचायत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 1 वर्ष के लिए अपने ग्राम पंचायत को स्वस्थ बनाने के लिए 10 कार्य योजना बिंदु बनाएं।1 पौधा लगाना 2 कंपोस्ट खाद का उपयोग करना 3 रसायनिक खाद का कम उपयोग करना 4 सौर ऊर्जा का उपयोग करना 5 धुआं रहित चूल्हा बनाना 6 निस्तारी हेतू अलग तलाब रखना 7 पैरा ,झी ल्ली जंगल में आग नहीं लगाना 8 नशाबंदी करना 9 महिला हिंसा पर रोक लगाना 10 हेलमेट का उपयोग करना। आदि विषयों पर कार्य योजना बनाएं। प्रशिक्षण राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र रायपुर मितानिन कार्यक्रम द्वारा दिया गया। 

प्रशिक्षण पश्चात पंच सरपंचों ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण की सराहना किए और प्रतिवर्ष प्रशिक्षण होने के लिए कहा गया। प्रशिक्षक स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक श्री जनक राम नायक, श्रीमती कांति सिन्हा, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती कुमारी चंद्राकर, श्रीमती प्रेमलता पटेल। विशेष सहयोग राहा श्री राजमणि पवार जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम महासमुंद,मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा, मितानिन प्रशिक्षिका श्रीमती मिलवंती न, रुकमणी साहू ,लक्ष्मी साहू, प्रेमलता साहू, हिंदी स्वरी साहू ,तुलसी साहू, सुरुज साहू।


हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3