हजरत सैयद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह बाबा के उर्स के कव्वाली प्रोग्राम में शामिल हुए जोगी कांग्रेस के शमसुल आलम और परवेज गोरी
हर साल की तरह इस साल भी राजनांदगांव में हजरत सैयद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह बाबा (पारीनाला वाले बाबा) के उर्स मुबारक के कव्वाली के प्रोग्राम को जोर शोर से मनाया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम, अल्पसंख्यक मोर्चा शहर अध्यक्ष परवेज गोरी और जिला महासचिव जफर खान शामिल हुए। उर्स में कव्वाली सुनने और जियारत करने कई हजारों की संख्या में जिले और पड़ोसी कई जिलों से लोगों का हुजूम लगा रहा।
रात भर कव्वालो ने शमा बांधे रखा। शमसुल आलम और परवेज गोरी ने उर्स कमिटी के अध्यक्ष शकील रिजवी जी, सचिव आफताब अहमद जी, हाफिज वारिशी जी तथा पूरी कमिटी का शुक्रिया अदा कर अच्छे व कामयाब प्रोग्राम के लिए बधाई दी। आज मोतीपुर रामनगर से निकलने वाली शाही संदल में भी शामिल होंगे जिलाध्यक्ष शमसुल आलम और शहर अध्यक्ष परवेज गोरी।