आज बागबाहरा शहर मण्डल द्वारा बागबाहरा नगर पालिका परिषद में ज्ञापन सौंपा गया
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व में जर्जर हो चुके शहर के विभिन्न रोड को निर्माण किए जाने हेतु 2 बार ज्ञापन सौंपा गया था और चेतावनी दिया गया था कि जल्द रोड निर्माण और रिपेरिंग नई होता तो आंदोलन किया जाएगा करके जिसके फलस्वरूप वर्तमान में विभिन्न वार्डो में सड़क निर्माण चालू किये जाने के लिए बागबाहरा शहर मण्डल धन्यवाद ज्ञापित करता है लेकिन जो बीटी (डामर)रोड निर्माण किया जा रहा उसमें भारी अनियमितता बरती जा रही जिसमे नियमानुसार बीटी (डामर)रोड़ का थिकनेस 40 प्रतिशत एम एम होना चाहिए
लेकिन 30-35 एम एम की मोटाई का काम हो रहा जिसमे सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा और गुणवत्ताहीन रोड निर्माण हो रहा और सीसी रोड निर्माण कुछ वार्डो में हुई है जिसमे साइड सोल्डर का काम भी नई हुआ है जिससे दुर्घटना की आशंका अतः साइड सोल्डर का कार्य करवाई जाए और बीटी रोड और सीसी रोड में अनियमितता बरती जा रही उसे गुणवत्तापूर्ण रोड़ निर्माण कार्य किया जाए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी और आम जनता के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से ये मौजूद रहे मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू मण्डल महामन्त्री हरमीत बग्गा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण तांडी और शक्तिकेन्द्र प्रभारी भीखम ठाकुर मौजूद थे