आम आदमी पार्टी द्वारा दिए गए चक्काजाम की चेतवानी का पड़ा असर
बोड़रा में क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण हेतु 12 लाख की मिली स्वीकृति
बालोद (गुरुर) - आम आदमी पार्टी की जिला इकाई द्वारा गुरुर तहसील के ग्राम बोड़रा में गौठान पहुंच मार्ग पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुलिया के अविलंब निर्माण बाबत शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाया,पार्टी ने अपने लिखित ज्ञापन में बताया था कि, ग्राम पंचायत बोड़रा द्वारा भी दुर्घटनाग्रस्त पुल के बारे में अनेक बार शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया जिस पर अब तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया, स्थानीय ग्राम वासी और आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यदि प्रशासन ज्ञापन मिलने के तीन दिवस के अंदर क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण बाबत ध्यान नहीं देता है तो ग्रामवासी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धनेली चौक पर 18 मई को चक्काजाम और अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी दी थी।जिसपर आज आम आदमी पार्टी की चेतवानी का असर देखने को मिला। पुलिया के निर्माण हेतु स्वीकृति दे दी गई है,जिसमे 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर ली गई है।
ग्रामवासियों में खुशी की मुस्कान झलकते दिखी,वहीं ग्राम के प्रमुखों द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया। आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे आए दिन मूलभूत सुविधा, जनसमस्या,एवम लोगो के लिए किए जा रहे पहल से क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है।