बालोद जिले में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, 5 लोग घायल
गुरुवार को एनएच 30 में जगतरा के पास स्कॉर्पियो वाहन पलटने से 5 लोग घायल हो गए। सभी को हल्की चोटें आई है। दो को धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में सवार लोग धमतरी से खैरीडीह जा रहे थे। तभी हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार स्टेयरिंग पर ड्राइवर काबू नहीं कर पाया। इस वजह से अनियंत्रित होकर झाड़ियों में पलट गई। धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती शीतल नागवंशी को डिस्चार्ज कराकर परिजन घर ले जा रहे थे।
पुरूर थाना प्रभारी अरूण कुमार साहू ने बताया कि घटना के बाद घायलों को तत्काल धमतरी जिला अस्पताल ले गए इसलिए नाम, पता पूछ नहीं पाए है। स्कार्पियो वाहन धानापुरी का है, खैरीडीह के मरीज को छोड़ने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। सभी सुरक्षित है। सामान्य चोटें लगी है।