आत्मरक्षा के लिए विशेष लाभकारी है मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग : पुष्पेंद्र चंद्राकर
गुंडरदेही में ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट्स का जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने किया शुभारंभ
गुंडरदेही :- ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही स्थित सुमन पब्लिक स्कूल में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ बालोद के तत्वावधान में 26 मई से ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर,अध्यक्षता एसपी शांडिल्य कोषाध्यक्ष जु जित्सु एसोसिएशन छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि नीतीश यादव जिला पंचायत सदस्य,सुमन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती साहू मैडम, देवेंद्र कुमारअध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अर्जुन्दा,कीर्तन कुमार मार्शल आर्ट एकेडमी गुंडरदेही के संचालक उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस, फिटनेस, अनुशासन, मैनर, खेलकूद,पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे दैनिक दिनचर्या के जीवनोपयोगी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर गुंडरदेही के 10 प्रतिभागियों के द्वारा राज्यस्तरीय जु जित्सु प्रतियोगिता में भाग लेकर आठ मेडल अपने नाम किया है। जिसमें भारती साहू गोल्ड मेडल, शरद गोल्ड मेडल, सूर्यकांत सिल्वर मेडल,अंकित कुमार सिल्वर मेडल, टिकेश्वर ब्रॉन्ज मेडल, शौम्य ब्रॉन्ज मेडल,शंकर ब्रॉन्ज मेडल और सूरज ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर व अन्य अतिथियों ने मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि बच्चों को आत्मरक्षा करने, असामाजिक तत्वों द्वारा शारीरिक हमले, किसी भी अनजान खतरे से निपटने के लिए तैयार करने, आत्मविश्वास बढ़ाने, मनोबल, आत्म-नियंत्रण और शारीरिक सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण अत्यंत लाभकारी है।
निश्चित तौर पर इसका अच्छा प्रतिफल हम सबको आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ बालोद की सहसचिव मिथलेश चंदन ने उपस्थित अतिथियों एवं शिविर में सम्मिलित खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया। इस प्रशिक्षण शिविर में 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।