पुरूर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला

पुरूर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला

पुरूर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला

पुरूर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला


पुरूर के साप्ताहिक बाजार में लगातार सब्जी व्यवसाइयों एवं ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला का शिकायत आ रहा है। 
बात यह है की पुरूर साप्ताहिक बाजार में मुर्गा कटिंग के लिए मुर्गा बेचने वाले व्यवसायियों ने मुर्गा मारने के लिए लकड़ी के आग से चूल्हा जलाते है जिनके उठने वाले धुंवे से वही पीपल पेड़ में बैठे मधुमक्खियों का झुंड उड़ कर बाजार में फैल जाती है फिर वही मधुमक्खियां सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों को कांटती है जिससे आए साप्ताहिक बाजार के दिन यह माहौल बना रहता है इस पर न ही पंचायत कोई कार्यवाही कर रही ना की पंचायत द्वारा बेचे गए बाजार ठेकेदार। सब्जी व्यवसायी व सब्जी खरीदने जाने वाले ग्राहक इनसे बहुत परेशान है।
ग्राहकों व सब्जी व्यवसायियों का कहना है की पंचायत प्रतिनिधि बाजार ठेकेदार व मुर्गा व्यवसाई आपस में बैठ कर जल्द ही इस समस्या का समाधान करे।

श्री कमल देव जी की खबर 


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3