तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की मातृशक्ति एवं बेटियों ने देखी द केरला स्टोरी
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के संबंध मां कर्मा महिला समिति ने समाज के 150 बेटियों एवं मातृ शक्तियों को गुरुवार को माथुर सिनेप्लेक्स चिखला कसा में निशुल्क द केरला स्टोरी की फिल्म दिखाई गई l
वर्तमान परिस्थिति दिन-ब-दिन बदलती जा रही है l समाज के युवा वर्ग अपनी सनातन धर्म को छोड़कर आधुनिकता की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं l वह अपनी आने वाले सुरक्षित भविष्य के चाह के दौड़ में भटक रहे हैं l इसी पर आधारित द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी युवा हिंदुओं लड़कियों के कथित धर्मांतरण और इस्लाम की कट्टरता के इर्द-गिर्द घूमती है l य़ह तीन लड़कियों की कहानी है जिसका मुख्य रोल अदा शर्मा योगिता बिहानी सोनिया बलानी और सिद्धि इंद्राणी ने निभाई है l प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की कहानी द केरला स्टोरी किसी भयानक मंजर को दर्शाता है l यह फिल्म की कहानी काल्पनिक हो या सच्ची घटना पर हो लेकिन फिल्म देखने पर रोंगटे खड़े कर देते हैं l जो बच्चे अपने भविष्य संवारने के लिए नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करने जाते हैं l उन्हें उनके सहपाठियों के द्वारा किस तरह ब्रेनवाश कर आतंकवाद के दलदल में ढकेल देते हैं l उन्हें दूसरे देश सीरिया जाकर इस्लामिक आतंकवादी संस्था आईएसआईएस ज्वाइन करने के लिए मजबूर किया जाता है l उनके साथ क्या होता है और तीनों अपनी जिंदगी कैसे बीताती इसी पर आधारित यह कहानी है l तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की अध्यक्ष युवराज साहू ने कहा कि हमारा समाज के बेटियों और मातृ शक्तियों को फिल्म दिखाने का हमारा उद्देश्य बेटियाँ लव जिहाद से दूर रहे और धर्मांतरण से बचे l