आज के युग में सोशल मीडिया हमारे लिए कितना उपयोगी और लाभकारी है यही मैसेज महिलाें द्वारा इस आयोजन में दिया गया
सोशल मीडिया के बढ़ते चलन को देखते हुए बालोद में एक किटी ग्रुप की महिलों में सोशल मीडिया के थीम पर किटी का आयोजन किया। डॉक्टर मोना टुवानी द्वारा किए गए इस आयोजन में सोशल मीडिया के महत्व को बताया और दर्शाया गया।
होटल हाई डाइन में इस रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के अवार्ड भी दिए गए जिसमे में ब्यूटीफुल का अवार्ड श्रीमती शीलू व्यास को दिया गया, Mrs सोशल बटरफ्लाई मोना टुवानी बनी ,Mrs पावरफुल Smt सपना जैन,Mrs ऑल अराउंडर Smt सुनीता जैन ,Mrs जोली नेचर Smt पूजा तापड़िया,Mrs Smiley सुरुचि वैष्णव बनी । यह कार्यक्रम अपने आप में एक आधुनिक और महत्वपूर्ण आयोजन रहा ।