डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत रिक्त सीटों पर तत्काल प्रवेश प्रकिया शुरू करने की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन से दुर्ग के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत रिक्त सीटों पर तत्काल प्रवेश प्रकिया शुरू करने की मांग किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि दुर्ग जिला शिक्षा विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली की वजह से निजी स्कूलों में आरटीई की 1063 सीटें खाली हैं,दुर्ग में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीबों व वंचित वर्ग के अभिभावकों के नौनिहालों की निःशुल्क पढ़ाई अधिकारियों के लापरवाह कार्यप्रणाली की भेंट चढ़ रही है।बच्चे आरटीई के लाभ से वंचित न हो इसके लिए काम करने के बजाय अधिकारियों ने फिर से उसी शेड्यूल को जारी कर दिया जो पिछले साल जारी किया गया था।जबकी पिछले साल भी आरटीई की सीटें खाली रह गई थी।निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होती है।इसलिए जून से पहले अधिकांश बच्चे कई स्कूलों में प्रवेश ले लेते हैं।पढ़ाई प्रभावित होने के डर से अभिभावक बच्चों का प्रवेश दूसरे स्कूलों में करवा देते हैं।ऐसे में इस वर्ष भी आरटीई की सीटें फिर खाली रह जाएंगी।इसलिए तत्काल सभी रिक्त सीटों पर पात्र बच्चों को एडमिशन दिया जाए ताकि पालकों को राहत मिले।