तिल्दा रेलवे क्लिकर रैक पॉइंट में तारपोलिंग चोरी की घटना में दिनोंदिन वृद्धि पर एफ आई आर दर्ज नहीं
तिल्दा रेलवे क्लिकर रैक पॉइंट में तारपोलिंग चोरी की घटना में दिनोंदिन वृद्धि हो रही है इधर ना तो पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है और नहीं आरपीएफ ने जहां पुराने ठेका कंपनी के लोग काफी हलकान व परेशान हो गए हैं ।
तिल्दा के रेलवे रेक पॉइंट में क्लिंकर रैक पॉइंट पर तारपोलिंग तिरपाल ढकने का ठेका बदल गया है , नए ठेका कंपनी अनिक्स इंडस्ट्रियल प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड आसनसोल पश्चिम बंगाल के कर्मी लगातार तारपोलिंग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, व नित नए नए कारनामे कर रहे है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि रेक पॉइंट पर तारपोलिंग जो कि रैक ट्रेन के डिब्बों में लगा हुआ था जहां पूर्व तार पोलिंग ठेका कंपनी विजिलेंस सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्काट गार्ड ने देखा तारपोलिंग जो की ट्रेन की डिब्बों में लगा हुआ था जिसे नए ठेका कंपनी अनिक्स इंडस्ट्रियल प्रोटेक्शन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के अर्जुन गिरी , संतोष मलिक, व अजय कुंडू ट्रेन के डिब्बों से तारपोलिंग को काट रहे थे इसकी जानकारी उन्होंने पूर्व ठेका कंपनी विजिलेंस सर्विसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर पवन सिंह को दिया, पवन सिंह अपने साथियों के पास पहुंचा तो तीनों आरोपी भाग खड़े हुए, और उन्होंने देखा कि ट्रेन के डिब्बों में लगे तार पोलिंग की रस्सियों को काट दिया गया था ।
स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि ट्रेन चल रही है और यहां पर कई डिब्बों में तारपोलिंग नहीं है और कई डिब्बों में रस्सी कटा हुआ है। साथ ही पूर्व ठेका कंपनी के सुपरवाइजर पवन सिंह ने बताया नए ठेका कंपनी अनिक्स इंडस्ट्रियल प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड आसनसोल पश्चिम बंगाल के नीरज सिंह, भूपेंद्र कुमार व रामेश्वर सिंह की शह पर इस तरह की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है, साथ ही पूर्व तारपोलिंग ठेका कंपनी विजिलेंस सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पवन सिंह अन्य लोगों ने बताया कि इन सब घटनाओं की लिखित शिकायत नेवरा थाना के अलावा आरपीएफ पोस्ट तिल्दा बाहरी चौकी में भी दिया जा रहा है , लेकिन किसी के द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में नेवरा पुलिस ने तार पोलिंग की चोरी करते खुलेआम पकड़ा था उसके बाद भी अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पूर्व ठेका कंपनी के पवन सिंह व अन्य ने तत्काल जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।