बालोद जिले में एक तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को मारी दी टक्कर , युवक की मौके पर ही मौत हो गई

बालोद जिले में एक तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को मारी दी टक्कर , युवक की मौके पर ही मौत हो गई

बालोद जिले में एक तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को मारी दी टक्कर , युवक की मौके पर ही मौत हो गई

बालोद जिले में एक तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को मारी दी टक्कर , युवक की मौके पर ही मौत हो गई 

बालोद जिले में एक तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। युवक को कुचलने के बाद गाड़ी खंभे से भी टकरा गई। इससे खंभा टेढ़ा हो गया। हादसा गुरूर थाना क्षेत्र में हुआ है।

कुम्हारखान का रहने वाला सौरभ साहू(25) एनएसयूआई का ब्लॉक प्रेसिडेंट था। मगर कुछ समय पहले से वह ड्राइवरी कर रहा था। गाड़ी चलाने शनिवार को भी वह बालोद गया था। वहां से शनिवार-रविवार रात की दरमियानी रात को लौटकर वह वापस आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया है।

सौरभ बालोद से लिफ्ट लेकर तार्री-भर्दा गांव तक पहुंच भी गया था। मगर देर रात होने के कारण उसे इसके आगे के लिए लिफ्ट नहीं मिली। इस पर वह वहीं पर नेशनल हाईवे-930 के किनारे किसी का आने का इंतजार कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार हाईवा आया और उसने युवक को चपेट में ले लिया।

हाईवा ने पहले युवक को टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी सीधे रोड किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके सिर से काफी खून बह गया था। हादसे के बाद हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला है। घटना में हाईवा के परखच्चे उड़ गए है


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3