बागबाहरा पुलिस ने 5,50,000 रूपये का इंडिका कार में 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते मध्य प्रदेश के 05 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफतार
छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को नशीले पदार्थो, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।
कि दिनांक 09/06/2023को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक इंडिका कार में ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना बागबाहरा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी ओडिशा की तरफ से एक इंडिका कार क्रमांक UP 70 AM 5559 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार पिथौरा चौक बागबाहरा के पास पहूंचकर जिसे घेराबंदी कर रोका गया।
उक्त वाहन में 05 व्यक्ति सवार मिले जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम 01- युनुश कुरैशी पिता हबीब कुरैशी उम्र 25 साल साकिन देवसर पोस्ट देवसर थाना जियावन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश ,02- कमलेश साहू पिता राम फल साहू उम्र 22 साल साकिन धवई पोस्ट बैरदा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश,03- कमलेश कुमार गुर्जर पिता मनसुख लाल गुर्जर उम्र 28 साल साकिन रेही पोस्ट करथुवा थाना जियावन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश,04- धर्मराज साहू पिता हरिबंश साहू उम्र 42 साल साकिन धवई पोस्ट बैरदा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश,05- मुलचंद रावत पिता रामसजीवन रावत उम्र 25 साल साकिन पराई पोस्ट करथुवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश, का होना बताये। तब संदेहियों के वाहन की तलाशी ली गयी, वाहन के पीछे डिक्की को चेक करने पर उसके अंदर रखे दो सफेद रंग की प्लास्टि बोरी रखा हुआ मिला जिसे निकाल कर देखने पर उसके अंदर भुरा रंग के टेप में टेपिंग किया हुआ कुल 32 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 5,50,000 रूपये एवं टाटा इण्डिका कार क्रमांक UP 70 AM 5559कीमती 3,00,000 रूपये , कुल 04 नग मोबाईल कीमती 16,000 रूपये ,04- नगदी रमम 810 रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 8,66,810 (आठ लाख छैसठ हजार आठ सौ दस ) रूपये जप्त किया गया। आरोपियो से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्यप्रदेश ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बागबाहरा में कार्यवाही किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा सुश्री गरिमा दादर के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि0 तिलक सिंह ठाकुर ,आरक्षक दिनेश साहू ,डेविड चन्द्राकर ,विरेन्द्र नेताम ,युवराज ठाकुर ,लालुराम ध्रुर्वे ,एकलब्य बैस ,दिनेश कुर्रे के द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी:-
01- युनुश कुरैशी पिता हबीब कुरैशी उम्र 25 साल साकिन देवसर पोस्ट देवसर थाना जियावन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश ,
02- कमलेश साहू पिता राम फल साहू उम्र 22 साल साकिन धवई पोस्ट बैरदा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश,
03- कमलेश कुमार गुर्जर पिता मनसुख लाल गुर्जर उम्र 28 साल साकिन रेही पोस्ट करथुवा थाना जियावन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश,
04- धर्मराज साहू पिता हरिबंश साहू उम्र 42 साल साकिन धवई पोस्ट बैरदा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश,
05- मुलचंद रावत पिता रामसजीवन रावत उम्र 25 साल साकिन पराई पोस्ट करथुवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश
जप्त माल:-
01- दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरा 22 किग्रा मादक पदार्थ गांजा सीलबंद, कीमती 5,50,000 रूपये।
02- एक नग सिल्वर कलर की टाटा इण्डिका कार क्रमांक UP 70 AM 5559कीमती 3,00,000 रूपये ,
03- कुल 04 नग मोबाईल कीमती 16,000 रूपये ,
04- नगदी रमम 810 रूपये, कुल जुमला कीमती 8,66,810 रूपये ,
हेमसागर यादव जी की ख़बर