सरायपाली पुलिस द्वारा चोरी की सामान जप्त कर 08 आरोपी पकड़े जानें पर की गई कार्यवाही
घटनास्थल=कुटेला चौक सरायपाली
जप्त=(1) 05 नग त्रिपाल कीमती= 40,000 रुपए (2) 04 नग बैटरी कीमती 48,000 रुपए (3)01 नग मोटर साइकिल पल्सर 220 क्रमांक CG 04 MP 4473 कीमती कुल जुमला कीमती (दो लाख अड़तीस हजार रुपए)238,000 रुपए
पुलिस को मुखबीर जरिए सूचना मिला की एक व्यक्ती कुटेला चौक के पास मोटर साइकिल बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान कुटेला चौक के पास पहुंचे जहा एक व्यक्ती मिला जो एक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम (1)राहुल नंद पिता विपिन नंद उम्र 22 वर्ष साकिंन अर्जुंदा का होना जिसके पास रखे मोटर साइकिल के बारे में पुछताछ करने पर चोरी का होना बताया एवम कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने अन्य साथियों का नाम बताया जिनके घर जाकर दबीश देकर सभी को पकड़ा गया जिसमें (2) जग बंधु विशाल पिता शंकरलाल विशाल उम्र 21 वर्ष साकिन खैरमाल (3)भीमसेन सिदार पिता लखेराम सिदार उम्र 22 वर्ष साकिन खैरमाल (4) आदित्य तांडी पिता नरेंद्र तांडी उम्र 19 वर्ष साकिन ख़ैरमाल (5) शिवा तांडी पिता वीरेंद्र तांडी उम्र 21 वर्ष साकिन खैरमाल (6) शशिभूषण बारिक पिता गणपति बारीक उम्र 23 वर्ष साकिन बड़ेपंधी(7) भोजराज हीरा पिता बसंत हीरा उम्र 21 वर्ष साकिन खैरमाल (8) भूपेश नंद पिता राजेंद्र नंद उम्र 19 वर्ष साकिन अर्जुंदा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताये जिन सभी आरोपियों से बारी बारी से कड़ाई से पुछताछ करने पर साथ में मिलकर मोटर साइकिल, त्रिपाल, व बैटरी को चोरी करना कुबूल किया जिससे उक्त मशरुका को सभी आरोपियों के कब्जे से 01 नग मोटर साइकिल,05 नग त्रिपाल,04 नग बैटरी को समक्ष गवाहन जप्त कर उक्त मशरुका को कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 08 /2023 ,धारा 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई डामन लाल नागवंशी आरक्षक प्रकाश साहु त्रिनाथ ग्वाल, राजेश बारिक समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा
हेमसागर यादव जी की ख़बर