अपनी हक व मांगों को लेकर मितानिन प्रशिक्षक संघ बागबाहरा ब्लाक ने संसदीय सचिव व विधायक को ज्ञापन सौंपा।

अपनी हक व मांगों को लेकर मितानिन प्रशिक्षक संघ बागबाहरा ब्लाक ने संसदीय सचिव व विधायक को ज्ञापन सौंपा।

अपनी हक व मांगों को लेकर मितानिन प्रशिक्षक संघ बागबाहरा ब्लाक ने संसदीय सचिव व विधायक को ज्ञापन सौंपा।

अपनी हक व मांगों को लेकर मितानिन प्रशिक्षक संघ बागबाहरा ब्लाक ने संसदीय सचिव व विधायक को ज्ञापन सौंपा।



महासमुंद: आपको बता दें कि मितानिन कार्यक्रम की एक अहम भूमिका, अहम कड़ी मितानिन प्रशिक्षक है, जो सामुदाय और मितानिन और स्वास्थ्य विभाग को जोड़ने की अहम भूमिका निभाती है सरकार की चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं को मितानिन के माध्यम से आम जनता सामुदाय तक पहुंचाने का कार्य मितानिन प्रशिक्षक (Mitanin trainer) द्वारा किया जाता है। सन् 2002 से मितानिन कार्यक्रम में सेवा दे रहे हैं। कोरोना काल में भी बढ़ चढ़ कर अपना पूर्ण सहयोग, योगदान दिया था। इनका कहना है कि कार्य को देखते हुए कोरोना काल के बाद मंहगाई इतनी बढ़ गई है कि हमारी घर अब इस क्षतिपूर्ति राशि से नहीं चल पा रहीं हैं, जिसके चलते हमें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 22 वर्षों से किए गए कार्यों को देखते हुए इस वर्ष के बजट सत्र में हमारे लिए किसी भी प्रकार का क्षतिपूर्ति बढ़ाने की बात नहीं की गई है, जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हमारे लिए 5000 अक्षरी पांच हजार रुपए बढ़ाने की बात की गई थी। फिर भी इस सत्र के बजट में मितानिन प्रशिक्षक को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। सिर्फ मितानिन के लिए 2200 रुपए बढ़ाने की घोषणा की गई है।




हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3