स्वस्थ पंचायत सम्मेलन जनसंवाद में पहुंचे जनप्रतिनिधि अधिकारियों ने सैकड़ों समस्या का समाधान करने का दीया आश्वासन

स्वस्थ पंचायत सम्मेलन जनसंवाद में पहुंचे जनप्रतिनिधि अधिकारियों ने सैकड़ों समस्या का समाधान करने का दीया आश्वासन

स्वस्थ पंचायत सम्मेलन जनसंवाद में पहुंचे जनप्रतिनिधि अधिकारियों ने सैकड़ों समस्या का समाधान करने का दीया आश्वासन

स्वस्थ पंचायत सम्मेलन जनसंवाद में पहुंचे जनप्रतिनिधि अधिकारियों ने सैकड़ों समस्या का समाधान करने का दीया आश्वासन


दिनांक 26-6 -2023 को विकासखंड बागबाहरा जिला महासमुंद में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन जनसंवाद का कार्यक्रम टाउन हॉल बागबाहरा में आयोजित हुआ। सम्मेलन का उद्देश्य 1 शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी को सशक्त करना ।2 समुदाय को अपनी समस्या रखने का अवसर देना। 3 अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्याओं से अवगत कराना।4 पंचायत के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का स्वास्थ्य से जुड़ाव बढ़ाना।

5 ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति का सशक्तिकरण कराना हे । जिसमें मुख्य रुप से स्वास्थ्य संबंधित ,आंगनबाड़ी ,पीएचई विभाग, शिक्षा विभाग, रोजगार गारंटी, राशन संबंधित, पेंशन संबंधित, बैंक संबंधित, लगभग 700 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से सैकड़ों आवेदनों का 1 सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आश्वासन उपस्थित जनप्रतिनिधि अधिकारीयो द्वारा दिया गया विधायक महोदय द्वारा मितानिन भवन हेतु ₹1500000 का घोषणा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारकाधीश यादव जी संसदीय सचिव विधायक खल्लारी रहे। अध्यक्षता  इस्मिता हितेश चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा, विशेष अतिथि अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य, भेख लाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा, हितेश चंद्राकर प्रतिनिधि, थान सिंह दीवान सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा, सुनीता चंद्राकर जनपद सदस्य, पार्वती ध्रुव सरपंच ,भूखन लाल सिन्हा सरपंच द्वारा कला, घनश्याम कुंदन साहू जनपद सदस्य मामा भाचा, इंदु तांडी कार्यालय ऑपरेटर,अक्षय कुमार प्रधान प्रदेश अध्यक्ष विकलांग संघ छत्तीसगढ़, राजू चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि गणेश कुमार शर्मा जिला महामंत्री बागबाहरा, खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा, बीपीएम सोनकर, चौधरी बाबू। मितानिन कार्यक्रम से राजमणि सिंह पवार जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम महासमुंद, कुमारी चंद्राकर ब्लॉक समन्वयक ,प्रेमलता पटेल ब्लॉक समन्वयक, कांति सिन्हा स्वस्थ पंचायत समन्वयक, जनक राम नायक स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, विकासखंड के सभी मितानिन प्रशिक्षिका, ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्य, हितग्राही एवं मितानीन अधिक संख्या में उपस्थित रहे। 

समाज कल्याण विभाग द्वारा शंकर चंद्राकर ग्राम मोखा को श्रवण यंत्र एवं हिमेश कुमार सिन्हा ग्राम बोकरा मूडा कला को व्हीलचेयर वितरण किया गया। कार्यक्रम में उद्बोधन द्वारकाधीश यादव  विधायक, स्मिता हितेश चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा ,अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य , भे ख लाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा ,थान सिंह दीवान सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा, खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा, बीपीएम सोनकर जी ने कार्यक्रम को संबोधित किए। संचालक श्री जनक राम नायक स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक ने किया सम्मेलन का उद्देश्य श्रीमती कांति सिन्हा स्वस्थ पंचायत समन्वयक ने रखी एवं सम्मेलन में आए हुए अतिथियों का आभार एवं समापन की घोषणा श्री राजमणि सिंह पवार जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम महासमुंद ने किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3