डोंडी =डोंडी नगर मे स्थानकवासी जैन श्री संघ के अहोभाग्य से हुक्म संघ के नवम पट्टधर का गुरूवार सुबह 8 बजे डोंडी नगर मे चातुर्मास हेतू भव्य मंगल प्रवेश हुआ
डोंडी = डोंडी नगर मे स्थानकवासी जैन श्री संघ के अहोभाग्य से हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता, परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविंद आज्ञानुवर्ती अहिंसा गौरवमणी पूज्या गुरूनी प्रमिला श्री जी म.सा की सुशिष्या सुप्रिया श्री जी मसा . एवं मधुर व्याख्यानी सेवाभावी अनुजा श्री जी म.सा का गुरूवार सुबह 8 बजे डोंडी नगर मे चातुर्मास हेतू भव्य मंगल प्रवेश हुआ। ज्ञात रहे पूज्या प्रमिला जी मसा संबलपुर की ओर से विहार कर डोंडी पधारे ओर एक दिन पूर्व रतन लाल अशोक कुमार पूनम चंद संतोष कोठारी के मकान पर गुरूणी मैय्या के सानिध्य मे नवकार मंत्र का जाप किया गया उसके पश्चात चातुर्मास के लिए दुर्गा चौक से बाजार चौक होते हुए राजाबाड़ा स्थित श्री जैन स्थानक भवन मे संघ के श्रावको की अनुमति लेकर मंगल प्रवेश किया। प्रवेश के अवसर पर आयोजित धर्म सभा मे कुसुमकसा संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद कोचरिया , दल्ली राजहरा से अशोक गुणधर,संजय बांठिया,अशोक खटोल,विनोद गुणधर, महावीर कुम्मत,सहित संबलपुर,लोहारा से भी संघ के सदस्य अथिति के रूप मे उपस्थित थे डोंडी श्री संघ द्वारा सभी आगुतंक अथितियो का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रवेश के अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए प्रकाश चंद कोचरिया ने कहा की संतो की संगत से ही जीवन का उद्धार हो सकता है संत सतिया आपके द्वार धर्म की गंगा बहाने के लिए आते है जो पूण्यवान लोग है वे इस धर्म की गंगा मे डुबकी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाते है। वक्ता पारस बाघमार ने डोंडी की धरा को तपोभूमि कहते हुए पुराना स्मरण याद कराया की एक समय यहां तपस्वी श्री गुरु रामलाल जी महाराज सा का प्रथम आगमन था और उनके तपोबल से डौंडी नगर मे केशर की वर्षा हुई थी इसलिए इस तपोभूमि का मान रखते हुए इस चातुर्मास मे अधिक से अधिक जप तप करके अपने जीवन को धन्य बनाने का प्रयास करे। धर्म सभा मे बोलते हुए मुधर व्याख्यानी प्रमिला श्री जी म.सा ने बताया की धर्म का मार्ग ही हमे भव पार लगाने वाला मार्ग है इसलिए हम अपने आप को धर्म के सम्मुख रखकर अपने जीवन को सही मार्ग पर लेजाने का काम करे बड़े ही पूण्य कर्मा के कारण हमे मनुष्य जीवन मिला है जो अनमोल हे इसे तेरी मेरी मे ना गंवाए अपने आपको धर्म के मार्ग पर लगाकर अपने जीवन को सफल बनाऐ। धर्म सभा मे श्री संघ अध्यक्ष सुभाष ढेलडिया, कन्हैयालाल बाघमार, ज्ञानचंद बाघमार ,संतोष ढेलड़िया,राजेंद्र पिंटू नाहर,मांगी लाल गुणधर,मनोज गुणधर,महिला मण्डल में प्रमुख ललिता गुणधर,,सुनीता बाघमार, सपना बाघमार,सहित समस्त संघ के सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन पारस बाघमार ने किया।