महासमुंद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है

महासमुंद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है

महासमुंद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है

महासमुंद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है 


जप्ती – 1.वाहन अर्बन क्रुजर कार क्र0 TS24 E 5437 के भीतर बीच सीट में 24 पेटी तथा डिक्की में 15 पेटी जुमला 39 पेटी जो सफेद रंग के कार्टूनों जिसमें सामने भाग पर GOA SPECIAL WHISKY लिखा हुआ प्रत्येक कार्टून में 48-48 नग भरी हुई कुल जुमला 1872 नग, प्रत्येक शीशी में 180 ML भरी हुई GOA SPECIAL WHISKY अंग्रेजी शराब कुल जुमला शराब 337 लीटर किमती 2,24,640 रूपये 

2. घटना में प्रयुक्त कार क्र0 TS24 E 5437 किमती 8,00,000 रूपये 

3. एक नग ओप्पो (OPPO) कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 5000 रूपये, एक नग MI कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 2000 रूपये 
कुल जुमला किमती 10,31,640 रूपये 
 घटनास्थल= भंवरपुर चौक बिहारी ढाबा के पास मेन रोड भठोरी        
 
अधिकारियों के दिशा निर्देश पर भंवरपुर चौक बिहारी ढाबा के पास मेन रोड भठोरी में वाहन चेकिंग किया जा रहा था वाहन चेकिंग के दौरान कार क्र0 TS24 E 5437 में रायपुर की ओर से आया बसना पुलिस को वाहन चेकिंग करते देखकर उक्त वाहन का चालक अपने वाहन को तेजी से मोडकर भागने लगा जिसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा ओव्हरटेक कर रोककर वाहन के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक गुप्ता पिता स्व0 नंद कुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन सिंघनपुर चौक बोहारपार थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अतिश कुमार सारथी ऊर्फ बडे सरथी पिता स्व0 जेठूराम सारथी उम्र 28 वर्ष साकिन गाताडीह थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी होना बताये । कार क्र0 TS24 E 5437 की विधिवत तलाशी लेने पर बीच सीट में 24 पेटी तथा डिक्की में 15 पेटी कुल 39 पेटी (कार्टून) कुल जुमला 1872 नग प्रत्येक नग में 180 ML भरी कुल जुमला शराब 337 लीटर अंग्रेजी शराब किमती 224640 रूपये को जप्त किया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। अपराध क्रमांक 315/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।



हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3