रोटेरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस द्वारा महिलाओं को रोजगार का साधन दिया गया
बिलासपुर गणेश चौक सिरगिट्टी मैं 15 परिवार की ऐसी महिलायें जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती आ रहीं थीं। उनमें से बहुत ज़रूरत मंद महिलाओ का क्लब द्वारा मीटिंग कर चयन किया गया जो की सब्ज़ी और फल बिक्री कर अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए इक्छुक थी । उन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बिलासपुर क्वींस नें क्लब मेंबर्स से धन राशि एकत्रित कर उन सभी को हाथ ठेला बनवा कर दिया जिसकी सहायता से अब वे सभीं अलग अलग कॉलोनियों और मोहल्लों में सब्ज़ी और फल विक्रय कर अच्छी तरह अपना और अपने परिवार का जीवनयापन कर सकें ।
साथ ही उन्हें दो माह की ठेले की फ्री सर्विस की भी सुविधा दी गई । क्लब प्रेसिडेंट वंदना सिंह एवं पुलिस कान्स्टेबल मनीषा यादव द्वारा लाभार्थियों को ये भी हिदायत दी गई है की वे इस ठेले का उपयोग किसी भी गैरकानूनी कार्य के लिए नही कर सकतें हैं ना ही इसे बेच सकतें हैं अन्यथा ठेला उनसें वापस लें लिया जाएगा ।
ठेला वितरण में रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन ट्रेज़रर रोटेरियन सीमा ठाकुर, रोटेरियन मनीषा जयसवाल ,रोटेरियन संगीता चोपड़ा ।