ग्राम जामगांव में माता पहुंचनी पर्व धूमधाम से मनाया गया
बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जामगांव मे बड़े धूमधाम से माता पहुंचनी का पर्व मनाया गया। प्रत्येक वर्ष फसल बुआई पूर्व जून माह में मां जगतजननी शीतला के मंदिर में ठंडाई लेने गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। गांवों में मान्यता है की इस दिन पूजा पाठ करने एवम ठंडाई लेने से माता (चेचक) शांत होती है। साथ ही गांवों में सुख शांति बनी रहती है। इस दिन माता शीतला को खीर एवम श्रीफल भोग अर्पण किया जाता है। ठंडाई जो बनाया जाता है उसमे नीम के पत्ते, हल्दी, तुलसी के पत्ते, गो मूत्र, गंगा जल, कच्चा दूध, एवम मधुरस का मिश्रण कर बनाया जाता है। जो स्वास्थ के लिए लाभकारी होता है।और धूप जो जलाया जाता है उसमे गुंगुल धूप,दशांग धूप, और काफी मात्रा मे नीम के सूखे पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है जो पर्यावरण के लिए काफी लाभकारी होता है
हेमसागर यादव जी की खबर