भारत सरकार एवं युवा खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 5 जून दिन सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
डौण्डी लोहारा:-भारत सरकार एवं युवा खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नगर के शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा 5 जून दिन सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा प्लास्टिक कचरा को इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला गया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पूरी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शपथ लिया गया , रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य और वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश साहू ने स्वयं सेवको के बीच पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आमतौर पर लोग सोचते हैं कि पर्यावरण की समस्या केवल पर्यावरण और पहाड़ों में पर्यावरण संबंधी समस्याओं शहरों के मुकाबले कम है मगर असलियत इसके ठीक विपरीत है वायु प्रदूषण तो केवल एक पर्यावरणीय मुद्दा है जब जल जंगल जमीन जानवर और जैन के बीच का रिश्ता और संतुलन बिगड़ जाता है तो हम पर्यावरण संकट मान लेते हैं इसलिए ना केवल प्रकृति बल्कि मानव जीवन यहां तक कि हमारे मनोविज्ञान पर भी असर पड़ता है । विश्व पर्यावरण दिवस के सफल कार्यक्रम मेंराधिका ठाकुर ओमिता यादव मोना साहू हुलसी नेहा नुमेश लक्ष्मी निशा कल्पना खुशबू देविका चंद्रभान वंदना चंद्रकांत वनिता कल्पना खुशबू टेभुर्ने गीतांजलि तनुजा व महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।