सिविक सेंटर स्थित रथ पार्क में प्रदेश का सबसे ऊंचा भगवा ध्वज स्थापित करने हेतु बाबत
आपके द्वारा भिलाई नगर विधानसभा में कराए जा रहे विकास कार्य अतुलनीय व प्रशंसनीय हैं।चाहे वो महिलाओं के लिए मदर्स मार्केट की स्थापना हो या वीर शहीद भगत सिंग की याद में बना शहीद पार्क या विद्यार्थियों के लिए आत्मानंद स्कूल व बहुत से स्पोर्ट्स मैदान की स्थापना करना और भी बहुत से विकास कार्य है जो हम सभी भिलाई वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है की आपके कार्यकाल में पूर्ण हुआ।
इसी कड़ी में सिविक सेंटर स्थित रथ पार्क जो सनातन धर्म के बहुत ही महत्वपूर्ण अध्याय गीता उपदेश का प्रतिरूप है उसको आपने फिर से एक नया रूप प्रदान कर हम सभी के लिए एक नई मिसाल प्रस्तुत की है।जिसका हम सभी सेवापर्मोधर्म: के सदस्य पूरे भिलाई वासियों के तरफ से हृदय से धन्यवाद देते है।
महोदय सेवापरमोधर्म: के सभी सदस्य आपसे ये निवेदन करते है कि आप रथ पार्क में प्रदेश का ही नही अपितु विश्व का सबसे ऊंचा भगवा ध्वज स्थापित कर सारे विश्व में "वासुदेव कुटुंभकम" का संदेश भिलाई की इस पावन धरती से देने का प्रयत्न करें ।
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि इस वर्ष के सावन माह में विशाल भगवा ध्वज स्थापित करने का प्रयास करे।