आज मोहरेंगा में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर भाजपा के द्वारा चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन किया गया
आज मोहरेंगा में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर भाजपा के द्वारा चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित हुए। तिल्दा ब्लॉक के ग्राम मोहरेंगा से कठिया हिरमी तक सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है, जिसके मरम्मत की मांग को लेकर आज शाम मोहरेंगा में भाजपा के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुई, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा किए जाने के बाद भी उक्त सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है, उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए साथ ही कहा कि सड़क मरम्मत नहीं किया जा रहा है जो कि मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा किया गया था।
वहीं भाजपा के किसान मोर्चा के जिला मंत्री खिलावन उर्फ बबलू शर्मा ने एक नारा देते हुए कहा कि गली-गली में डबरा है भूपेश बघेल लबरा है , इस तरह की बातों से उन्होंने शुरुआत की और कहा कि मुख्यमंत्री दो बार उक्त सड़क निर्माण की घोषणा कर चुके हैं इसके बावजूद सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मोहरेंगा से कठिया होते हुए हिरमी तक सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है, और इस मार्ग के ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है , उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खोखला वादा करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन में चक्का जाम में भारी संख्या में भाजपा के लोग उपस्थित हुए।