रकम गलती से दूसरे खाते में चला जाए क्या करें
दोस्तो हम सभी मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते है ,जिसमे हमारा upi अकाउंट होता है ,कभी कभी पैसे ट्रांसफर करते समय किसी दूसरे के खाते में पैसा चला जाता है ,आप उस व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हो ,पैसा वापस नहीं करना चाहता है ,ऐसे में आप को ज्यादा परेशान होने की आवश्कता नही है यदि किसी का पैसा गलती से किसी upi अकाउंट पर चला जाता है तो npci.org.in पर जाकर कंप्लेंट कर सकता है उसका पैसा रिफंड हो जाएगा ।
Google👉🏻National payment corporation of India👉🏻aapke left side teen button pe click👉🏻get in touch👉🏻upi complaints 👉🏻transactions 👉🏻select nature of transactions person to person👉🏻select issue type incorrectly transfer to other account 👉🏻select bank details and attach files..and other details submitt Karen