आज दिनांक 20.06.2023 को साकिन- दल्लीराजहरा, थाना- दल्लीराजहरा, जिला-बालोद (छ.ग.) में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई
आज दिनांक 20.06.2023 को आरोपी राज नागवंशी पिता- लक्ष्मण राम नागवंशी, जाति- गोड़, उम्र 45 वर्ष, साकिन- वार्ड नं. 02 गणेश चौक दल्लीराजहरा थाना- दल्लीराजहरा, जिला- बालोद (छ.ग.) द्वारा अवैध रूप से मदिरा परिवहन की सूचना पर विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुए 45 पाव देशी मदिरा प्लेन (बाजार मूल्य 3600 /- रु. ) एवं एक प्लेजर स्कूटी काला रंग का दो पहिया वाहन (बाजार मूल्य लगभग 40000 /- रु.) को कब्जे आबकारी लिया जा कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 59-क, का गैरजमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक गजेन्द्र सोम एवं वाहन चालक कुलदीप ठाकुर उपस्थित रहे।
जीवन लाल साहू जी की खबर