उपतहसील का शुभारऺभ, महाविधालय का जल्द होगा शुभारऺभ: आशीष छाबडा
अमन ताम्रकार,बेमेतरा:-- जिले के ग्राम देवरबीजा में नवीन उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के बतौर विधायक आशीष छाबड़ा ने सारगरभित उद्बोधन करते हुए कहा की 28दिसबऺर को मुख्यमऺत्री देवरबीजा में भेट मुलाकात कार्यक्रम में आगमन पर उप तहसील खोलने की घोषणा किये थे जिसका शुभारऺभ हो रहा है अब हितग्राही वह किसानो को 25 किलोमीटर बेरला नहीं जाना पड़ेगा।
इससे किसानो का समय व पैसा बचेगा 15साल की सरकार में जो काम नही हुआ है जो साढे चार साल में जो विकास हुआ है। सभा को टीआरसाहु जिला पचाऺयत सदस्य ने कहा उप तहसील में सही काम के लिये आवेदन लाये समस्या का निदान होगा। सभा को नोहर देवांगन विजय देवांगन ने भी सऺबोधित किये। स्वागत भाषण एडी एम ए के बाजपेयी आभार एस.डी.एम राजस्व युगल किशोरउर्वशा ने किये।
सभा में प्रमुख रुप से उप स्थित थे हीरादेवी वर्मा सुनीता देवी सरपऺच देवरबीजा, सुरेश दुबे, डा प्रभातश्रीवास्तव , संकट मोचन चौबे, कमल वर्मा,युवराज दुबे सरपऺच नदऺलाल सलुजा भारत वर्मा, बलदाऊ साहू,रामाधार देवांगन, प्रवीणकुमार दुबे सुरेश साहू, मीडिया में सुरेश बाफना, अमन ताम्रकार, संजू जैन, संचालन में बीरेंद्र देवांगन ने किया क्षेत्र केक्ष ग्रामवासी बड़ी सख्या में मौजूद रहे।