स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय संकुल केंद्र नयाबाजार राजहरा में "वृक्षारोपण" का कार्य कर पर्यावरण दिवस मनाया गया
5/6/23 को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय संकुल केंद्र नयाबाजार राजहरा में 'विश्व पर्यावरण दिवस' के उपलक्ष्य में वनविभाग के अधिकारियों, नगरपालिका अध्यक्ष शीबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , वार्ड पार्षद टी.ज्योति , प्राचार्य टी.आर.रानाडे ,सेजेस के शिक्षक बच्चे, किरण श्रीवास्तव, श्याम जाटवर एवं संकुल समन्वयक राजमल जैन, अजय स्पीकर एवं अन्य नागरिकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में "वृक्षारोपण" का कार्य कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। बच्चों को पर्यावरण एवं वृक्षों के संरक्षण के संबंध में बताया गया।