छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजहरा प्रवास पर राजहरा को बचाने और राजहरा के विकास की अपील की

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजहरा प्रवास पर राजहरा को बचाने और राजहरा के विकास की अपील की

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजहरा प्रवास पर राजहरा को बचाने और राजहरा के विकास की अपील की

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजहरा प्रवास पर राजहरा को बचाने और राजहरा के विकास की अपील की 


छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा की ओर से दल्ली राजहरा को बचाने और विकास की ओर ध्यान अग्रसर करने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा है l जिसमें दल्ली राजहरा लौह नगरी में तथा आसपास गांव कस्बे में विभिन्न समाज के लोग निवास करते हैं l यहां के लोग दल्ली राजहरा पर निर्भर हैं l यहां के लोग अयस्क परिवहन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं से लोग जुड़े हैं l राजहरा के विभिन्न पहाड़ियों से खदानों से अयस्क निकालने का ठेका बीएसपी प्रबंधक की है l बीसपी प्रबंधक आसपास रहने वाले लोगों की जन भावनाओं से खिलवाड़ कर अधिक लाभ कमाने के लिए पूर्णता मशीनीकरण कर रहा है l जिससे लोग बेरोजगार हो रहे हैं और यहां से पलायन करते जा रहे हैं l राजहरा में अयस्क समाप्ति की ओर है l एक समय यहां की जनसंख्या 125000 से ऊपर हुआ करती थी l वर्तमान स्थिति में 40 से 42 हजार में सिमट गई है l बीएसपी प्रबंधक ने खदानों में नया भर्ती करना बंद कर दिया है जिसके कारण कर्मचारी रिटायरमेंट होने के बाद अपने गांव परिवार सहित अपने गांव घर चले जा रहे हैं l राजहरा की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है और राजहरा उजड़ने के कगार पर आ पहुंची है l राजहरा को बचाने के लिए आपकी हस्ताक्षेप की नितांत आवश्यकता है l कृपया कर आप निम्न बिंदुओं पर विचार कर सहयोग करें l राजहरा के विकास हेतु छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किया जाए l यहां प्रशासनिक कार्यालय तहसील कार्यालय खोला गया है l राजहरा को पूर्ण रूप से तहसील का दर्जा दिया जाए l लड़कियों के स्वास्थ्य शिक्षा हेतु नर्सिंग कॉलेज खोला जाए l अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास खोला जाए l नगर के बीचो बीच मुख्य मार्ग है जोकि दुर्ग नांद गांव से डौंडी एवं बस्तर को जोड़ता है l वह अत्यंत भीड़ भाड़ वाला स्थल है जहां हमेशा दुर्घटना होते रहता है एक बाईपास का निर्माण कर दुर्घटना को रोका जाए l छात्र एवं छात्राओं के तकनीकी शिक्षा हेतु एक पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाए l नगर में एक विशाल मंगल भवन का निर्माण किया जाए जिसमें छत्तीसगढ़िया समाज के लोग अपना सामाजिक सांस्कृतिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम संपूर्ण करा सके l छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की ओर से तोरा लाल साहू संतराम सेन श्याम लाल साहू घनश्याम पाकर कोमल पटेल भूपेंद्र दिल्ली वार उपस्थित थेl




श्री जीवनलाल साहू जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3