बेमेतरा:-- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का किया शुभारम्भ
बेमेतरा:-- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे "समाधान" नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिको के द्वारा चौबीसों घण्टे अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है। उक्त नंबर जारी होते ही बहुत सारे फोन आ रहे है। आम नागरिको के द्वारा घर बैठे ही अपनी शिकायत को पुलिस के पास दर्ज कराया जा रहा है। इस कड़ी में दिनांक 06/06/2023 को समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि बीटीआई ग्राउंड कोबिया में रोज शाम को शराब पीने वालो का जमघट लगा रहता है, जिसके कारण आम नागरिको का शाम को बीटीआई ग्राउंड से आना जाना मुश्किल हो जाता है। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएसपी ट्रैफिक एवं समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी बेमेतरा अंबर सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर डी एस पी कौशिल्या साहू एवं थाना की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा शाम 7-8 बजे लगभग पेट्रोलिंग करते बीटीआई ग्राउंड कोबिया गए, जहाँ कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन कर रहे थे जिन्हें पकड़कर धारा 36 (च)(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपी मनीष वर्मा, आशीष दिवान, खिलेश वर्मा, चन्द्रशेखर वर्मा, गिरधारी यादव के कब्जे से कुल 520 एम.एल शराब कीमती 330 रूपये एवं पांच नग डिस्पोजल गिलास शराब गंधयुक्त को जप्त किया गया।
बेमेतरा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वास्तविक समस्याओं के लिए निःसंकोच समाधान में फोन करें। कुछ लोग झूठी शिकायत कर रहे हैं ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।