गीतांजलि सिटी फेस -2 में 4th - 12th क्लास के बच्चों के लिए 7 दिवसीय परिर्वतन समर कैंप का आयोजन

गीतांजलि सिटी फेस -2 में 4th - 12th क्लास के बच्चों के लिए 7 दिवसीय परिर्वतन समर कैंप का आयोजन

गीतांजलि सिटी फेस -2 में 4th - 12th क्लास के बच्चों के लिए 7 दिवसीय परिर्वतन समर कैंप का आयोजन

गीतांजलि सिटी फेस -2 में 4th - 12th क्लास के बच्चों के लिए 7 दिवसीय परिर्वतन समर कैंप का आयोजन 


06 जून 2023, बिलासपुर। गीतांजलि सिटी फेस -2 में 4th - 12th क्लास के बच्चों के लिए 7 दिवसीय परिर्वतन समर कैंप रखा गया है जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. उज्ज्वला कराडे, आम आदमी पार्टी, संयुक्त सचिव छ ग व ज्ञानिकोलॉजिस्ट के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन नीम, बरगद, पीपल जैसे पौधा लगा कर किया। शिविर के प्रथम दिवस में बच्चों ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण थीम पर पेंटिंग के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त किए। 

डॉ उज्ज्वला ने अपने वक्तव्य में बच्चों को परवायर्ण की सुरक्षा अर्थात् अपने मानव जाति के साथ अन्य जीव जंतुओं की भी रक्षा हमारे द्वारा ही निहित है, की शिक्षा दी। बीके अनामिका बहन ने बच्चों को लगन व उमंग उत्साह के साथ पूरे 7 दिवसीय शिविर को अटेंड करने को प्रोत्साहित किया जिसमें प्रत्येक दिवस अलग अलग एक्टिविटीज व प्रतिस्पर्धा जैसे: योगा, प्राणायाम, एरोबिक्स, वेस्ट से बेस्ट, खेल खेल में एकाग्रता की शक्ति बढ़ाने के ट्रिक्स, दिया डेकोरेशन आदि का भी आयोजन किया गया है । 

बीके शिरोमणि बहन ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को शपत दिलाया व कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया। मुख्य अतिथि ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए राजयोग मेडिटेशन सीखने की इच्छा जताई व मधुबन जाने की जिज्ञासा रखते हुए सभी लोकल सेंटर के निमित्त टीचर व भाई बहनों से मिलने की इच्छा व्यक्त करते हुए जल्द ही निशुल्क मेडिकल कैंप रखने की इच्छा रखी।

अंत में मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों का उमंग उत्साह बढ़ाने के लिए सौगात भी दिए। इस कार्यक्रम की शोभा देवेंद्र कुर्रे, आम आदमी पार्टी कार्यकारणी सदस्य, सनत गोयलजी आम आदमी पार्टी कार्यकारणी सदस्य, बच्चों के अभिवाहक, बीके भाई बहनों के माध्यम से रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3