CG में बैन हो सकती है आदिपुरुष: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- हनुमान जी से बजरंग दल जैसे डायलॉग बुलवाए गए
भूपेश बघेल ने कहा, फिल्म में बजरंग बली से बजरंग दल वाले शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी छवि बिगाड़ने का काम हो रहा है। पहले भगवान राम और हनुमान जी का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता था। ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी।लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और बजरंगबली को एंग्री बर्ड के तौर पर दिखाया जा रहा है।