हमारी पारंपरिक खेल कबड्डी के प्रति जागरूकता बढ़ाने निरंतर प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी : पुष्पेंद्र चंद्राकर
बालोद :- विकासखंड गुंडरदेही के ग्राम देवरी (क) में राजीव युवा मितान एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार रात को हुआ। विजेता देवरी (क) और उप विजेता डोंगरगढ़ की टीम को समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर व अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किए। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रही टीम देवरी (क) को 10 हजार रुपए व ट्राफी और उप विजेता टीम डोंगरगढ़ को 7001 हजार रुपए ट्राफी प्रदान किया गया ।
इसके अलावा प्रतियोगिता में तृतीय स्थान की टीम....को 5001 रुपये व चतुर्थ स्थान की टीम ...3001 रुपये प्रदान किए गए। कबड्डी के आयोजन को लेकर आयोजन समिति तथा ग्रामवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, अध्यक्षता ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच थानेश्वरी जोशी, विशेष अतिथि के रूप में साँसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी,जनपद सदस्य निर्मला हेमंत साहू,गुलाब बेलचंदन शाखा प्रबंधक सेवा सहकारी समिति कचांदुर ,साँसद प्रतिनिधि दयाराम सिन्हा, अश्विनी यादव,देवकुमार साहू पूर्व सरपंच, शेखर साहू, गोविंद मानिकपुरी व अन्य शामिल हुए। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान में प्रो कबड्डी लीग का भी आयोजन होने से युवा अधिक से अधिक संख्या में कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा साबित कर रहे हैं।
कबड्डी एक परंपरागत खेल है जिसे खेलने के लिए किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती , कुछ लोग मिलकर अपनी शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए इस खेल को खेल सकते हैं। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दिया व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को निराश ना हो कर कठिन परिश्रम कर आगामी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के लिए लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी। इस दौरान गीतेश देशमुख, टोमेश्वर साहू,ईश्वर ठाकुर,सूर्यकांत ठाकुर,मुकेश ठाकुर ........ आदि सहित आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।