ग्राम मोखा में जितेंद्र कुमार एवं बजरंगी साथी द्वारा निकली गई रथ यात्रा
ग्राम मोखा में बजरंगदल द्वारा निकली रथ यात्रा ग्राम संयोजक जितेंद्र कुमार एवं बजरंगी साथी द्वारा निकली थी रथ यात्रा सभी ग्राम वासियो द्वारा पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया
एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालोद ज़िला से महेंद्र सोनवानी ज़िला प्रमुख बजरंगदल, उमेश सेन ज़िला संयोजक बजरंगदल, सतीश विश्वकर्मा ज़िला सह मंत्री , विनोद गिरि गोस्वामी धर्माचार्य , एवं गुंडरदेही प्रखंड से स्वप्निल शर्मा ज़िला सह संयोजक बजरंगदल , पंकज साहू प्रखंड संयोजक उपस्थित रहे जिसमें सभी ग्राम वासियो द्वारा हर्ष एवं उल्लास का माहोल देखने को मिला
मंगल वार होने के वजह से पहले बजरंगबली मंदिर में चोला चढ़ाया गया फिर ततपस्चात रथ यात्रा भी प्रारम्भ किया गया जिसमें बजरंगी भाई कैलाश साहू ,वेदव्याश कतलम,यश श्रिवास, युवराज यादव, रूपचंद, बाबू भाई,लक्की,बग्गु,मोहित यादव बीरेंद्र साहू पुखराज देशमुख सानू देवांगन अमन देवांगन विजय साहू मनोज साहू राहुल साहू लाटाबोड से पुष्पेंद्र साहू पुष्पेंद्र हिरवानी है अभय टंडन समस्त बजरंगी भाई उपस्थित थे