राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता पंजाब हेतु छत्तीसगढ़ की सीनियर किकबाक्सिंग टीम रवाना
अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, राजीव अग्रवाल, मनीष मंडल एवं पार्षद विश्वदिनी पांडेय ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान कर किया प्रोत्साहित
वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में पंजाब किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्त्वधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में दिनांक 1 से 5 जुलाई 2023 तक सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में राज्य के 52 महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में भाग लेंगे।
एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा ने बताया कि राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, धमतरी,रायगढ़ सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे। टीम रवाना होने से पूर्व एसोसियेशन द्वारा सभी किकबाकसर को ट्रैकसूट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, आरती ग्रुप आफ कंपनी के डायरेटर राजीव अग्रवाल,मनीष मण्डल, राजीव मुंदड़ा, पार्षद एवं समाजसेवी विश्वदिनी पांडेय एसोसियेशन के फिजियोथेरेपी एडवाइजर डॉ आकाश रजक उपस्थित रहे। एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों ने टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी हैं।