तामेश कुमार का आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयन
शिक्षा 2022-23 में छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में बालोद जिला के दूरांचल आदिवासी विकास खंड डौंडी के संकुल केंद्र कुआगोंदी के शासकीय प्राथमिक शाला कुंआगोंदी के कक्षा पांचवीं के छात्र तामेश कुमार फरदिया पिता श्री अनिल कुमार फरदिया का चयन हुआ है बालक के चयन से संकुल केंद्र के समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
शासकीय प्राथमिक शाला कुंआगोंदी के शिक्षकगण शासन की स्कूली शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं को बच्चों को लाभान्वित कराने में हमेशा अग्रणी रहता है .. इसी के परिणाम स्वरूप इसके पूर्व भी नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में भी बच्चे चयनित हो चुके हैं ।
इस वर्ष शिक्षक गणों के सहयोग से आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय में बालोद जिला से चयन हुआ है डौंडी विकासखंड के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इसके चयन से शाला विकास समिति की पदाधिकारी एवं सदस्य गण प्रधान पाठक प्रेरणास्त्रोत श्रीमती लेखिन साहू एवं श्रीमती मंजूलता श्रवण सहायक शिक्षक जिनके मार्गदर्शन में नित नये आयाम लेकर आगे सफलता की सीढ़ी पर चढ़ाने एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने में अहम भूमिका रही है .. संकुल केंद्र समन्वयक वेदप्रकाश यदु एवं समस्त शिक्षक गणों में हर्षित होकर बधाईयां एवं शुभकामनाएं संप्रेषित किये हैं ..।