अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 HA 3811 में 22 किलो ग्राम मादक पदार्थ कीमती 5,50,000 रूपये का गांजा जप्त।
ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहां से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते है। पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिले के सभीं थाना/चौकियों को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था।
मुखबिर से सूचना मिला कि स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 HA 3811 में पदमपुर ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाला है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा थाना बसना पुलिस टीम को कार्यवाही निर्देशित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पलसापाली बैरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 HA 3811 आयी जिसे रोकर विधिवत पूछताछ किये जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे उन दोनो व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 01. मोह0 शहदाब पिता मोह0 नईम उम्र 32 साल साकिन खुटेरी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर छ0ग0 2. मोह0 शागिर पिता मोह0 जाकीर उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 11 पदमपुर थाना पदमपुर जिला बरगढ ओडिसा का रहने वाला बताये जिनके कार की डिग्गी की तलाशी लेने पर डिग्गी अंदर दो सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया जिसे गवाहो के तौल कराने पर वजनी कुल 22 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,50,000 रूपये को परिवहन करते पकडा गया और विधिवत धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही किया जाकर दोनो आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी–
01. मोह0 शहदाब पिता मोह0 नईम उम्र 32 साल साकिन खुटेरी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर छ0ग0
02. मोह0 शागिर पिता मोह0 जाकीर उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 11 पदमपुर थाना पदमपुर जिला बरगढ ओडिसा
जप्त सामग्री:-
01. दो सफेद प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 22 किलो 200 ग्राम बोरी सहित कीमती 550000 रूपये
02. स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 HA 3811 कीमती 150000/- रूपये तथा
03. एक नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये कुल जुमला 7,05,000 रूपये
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि रनराय मिरी, आरक्षक बीरेन्द्र साहू, आशीष नाग, जय प्रकाश कंवर, छत्तरदस पाटील, हरिश साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई।
हेमसागर यादव जी की ख़बर