प्रदेश सह प्रभारी श्री निरंजन भाई वसावा के नेतृत्व में गुंडरदेही वि.स.में 500 से अधिक महिलाओं व युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी रहे मुख्य रूप से उपस्थित
पंजाब से मंडी बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप दुग्गल ने भी ग्रामीणों को पंजाब सरकार के कामों के बारे में बताया
बालोद (गुंडरदही) - छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी निरंजन भाई वसावा के नेतृत्व में व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के मुख्य उपस्थिति में ब्लॉक के ग्राम कोडेवा, नवागांव, डुंडेरा, कोंगनी के ग्रामीण महिलाओं और युवाओं ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा व दिल्ली और पंजाब के कामों से प्रभावित होकर 500 से अधिक लोगो ने आम आदमी पार्टी में सदस्यता ग्रहण की साथ ही मजबूती के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने मंजिल को पाने व छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा की भाजपा कांग्रेस ने जो आज तक शिक्षा स्वास्थ बिजली पानी सड़क रोजगार जैसी मूलभूत सुविधा से छत्तीसगढ़ की जनता को वंचित रखा,वहीं किसानों को सिर्फ छलने का काम किया है,अब छत्तीसगढ़ को तीसरा सबसे बड़ा व बेहतर विकल्प आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में मजबूती के साथ प्रदेश की जनता के बीच रखी है,और अब प्रदेश की जनता ही हमारे साथ मजबूती के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे आयेगी और छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की मंजिल आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का लक्ष्य पूर्ण करेगी।
पंजाब से मंडी बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप दुग्गल ने भी ग्रामीणों को पंजाब सरकार के कामों के बारे में बताया साथ ही किसानों को दी जाने वाली लाभान्वित योजनाओं को साझा करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को भी ऐसे ही महत्वकांछी योजना आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दिए जाने की बात कही।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कांकेर लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर , लोकसभा सचिव दीपक आरदे ,बालोद जिला के जिला के अध्यक्ष चोवेंद्र साहू , बालोद जिला के जिला सचिव विनय गुप्ता , अर्जुंदा ब्लॉक अध्यक्ष महेश गुप्ता , कुर्दी ब्लॉक अध्यक्ष उमेश देशमुख , गुंडरदेही ब्लाक अध्यक्ष रमन कुमार साहू , कुणाल कुर्रे शंकरलाल बंजारे, गैंदलाल सिन्हा जी आदि बहुत से कार्यकर्ता शामिल हुए।