महारैली के तैयारी में जुटे आप के कार्यकर्ता - खिरोद पटेल,जिला सचिव
बसना - आज आम आदमी पार्टी का पिथौरा के रेस्ट हाऊस में जिला सचिव खिरोद पटेल के नेतृत्व में मीटिंग सम्पन्न हुआ, आप के जिला सचिव खिरोद पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे महासमुंद जिला के चारों विधानसभा में 2 जुलाई बिलाशपुर में महारैली को लेकर जगह - जगह आप के कार्यकर्ता बैठक कर रहे है, और पूरे महासमुंद जिला से 5000 लोग ले जाना के लिए चर्चा किया जा रहा है, आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चारों विधानसभा सभा में डोर टू डोर सभी ब्लाक में घर - घर तक जाकर कर आमंत्रण पत्र देकर लोगों को इस महारैली में शामिल होने को बोल रहे है, जिस तरह भाजपा और कांग्रेस को मौका दिए, लेकिन आज तक जनता के हित के लिए कोई भी काम कोई भी कार्य नही किया जा रहा है, अभी भी लोगों को पानी, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा, और बुजुर्गों को पेंशन समय पर नही मिलना, हर सरकारी दप्तरों में तो बिना रिश्वत के कोई भी काम नही बन रहा है, एक गरीब व्यक्ति को जिसे 2 वक्त की रोटी बड़ा मुश्किल से नशीब होती है, वो कहाँ से आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, कहाँ से और कैसे बनवायेगा, ये सारी छोटी सी छोटी चीजों के लिए भी लोगों को जनपत कार्यलय, जिला कार्यालय, कलेक्ट्रेट ऑफिस, तक का चक्कर काटना पड़ रहा है, अगर ये सब सुविधा छत्तीसगढ़ में भी लाना है तो एक मौका केजरीवाल को,देकर देखो फिर चुनाव में केजरीवाल नही, उसके काम वोट मांगेंगे
मीटिंग में मुख्य रूप से हमारे पिथौरा ब्लाक के अध्यक्ष मुनुदाऊ सागर, पिरदा ब्लाक अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सांकरा ब्लाक अध्यक्ष टिकम राणा, बसना ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश मिरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी योगेश राणा, मिडिया प्रभारी आनंद भोई, सेक्टर प्रभारी तिलक पटेल, सेक्टर प्रभारी महेश कर्ष, सेक्टर प्रभारी टिकेलाल पटेल, सेक्टर प्रभारी हेमसागर काले, सेक्टर प्रभारी साहेबलाल डडसेना, पिथौरा वार्ड प्रभारी गजेंद्र सिन्हा, शेखर निषाद, प्रियांश निषाद, ईश्वर ठाकुर, दयाराम चौहान, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे,
हेमसागर यादव जी की ख़बर