सचिव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव मितान क्लब योजना अन्तर्गत बच्चो के लिए एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया
प्रियंका मोटघरेसंयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी दूर द्वारा राजीव मितान क्लब योजना अन्तर्गत बच्चो के लिए एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो को ड्रॉइंग बुक कलर कलर बाटा गया प्रियंका मोटघरे द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए रागी शर्बत भी बच्चो को दिया जा रहा है प्रधान मंत्री रोजगार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई महिलाओं को सशक्त और अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए योजनाओं की जानकारी दी जा रही है मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य लगातार वार्ड में किया जा रहा है दूसरा हर के विधायक माननीय अरुण वोरा जी के निर्देशानुसार वहां हटके लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो और योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है अरुण वोरा जी के अनुसार अनुसार मार्गदर्शन में कार्य लगातार दूर के वादों में किया जा रहा है योजनाओं की जानकारी दी जा रही है समाज कार्यकर्ता संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार किया जा रहा है वार्ड के सभी लोग सहयोग दे रहे हैं राजीव गांधी मितान क्लब योजना तारा योजनाओं द्वारा बच्चों के पिट्टू खेल घोड़ा बदाम छाई महिलाओं के लिए खो खो दौड़ संगीत खुर्ची आयोजन किया गया 50 बच्चों को भूख भाटी गई काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया महिलाएं काफी उत्साहित थी और समय-समय पर ऐसा ही आयोजन किया जाए ऐसी इच्छा जाहिर की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दूर शहर के विधायक अरुण वोरा जी की धर्म पत्नी मंजू वोरा जी उपस्थित थे
कार्यक्रम के आयोजन करता प्रियंका मोटघरे चंचला मंडावी मनीषा कोसरे मीना गंधर्व सनेश्वरी बघेल सुधा बघेल रुकमणी निर्मल कर श्रद्धा सोनी प्रीति मिश्रा सोफिया कुरेशी काफी संख्या में वार्ड के बच्चे उपस्थिति उपस्थित थे इस सफल आयोजन में सुमित वोरा संदीप वोरा और राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष विवेक मिश्रा जी का सयोग प्राप्त हुआ