महासमुंद- Online सट्टा खेलते व खिलवाते 3 आरोपी गिरफ्तार ।

महासमुंद- Online सट्टा खेलते व खिलवाते 3 आरोपी गिरफ्तार ।

महासमुंद- Online सट्टा खेलते व खिलवाते 3 आरोपी गिरफ्तार ।

महासमुंद - Online सट्टा खेलते व खिलवाते 3 आरोपी गिरफ्तार ।


आरोपियों के पास से नगदी रकम 4200 रूपये एवं 03 नग मोबाईल किमती 54000 रूपये , 02 नग कागज में लिखा सट्टा पट्टी जुमला किमती 58200 रूपये का बरामद।

 सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही।

 थाना महासमुन्द पुलिस को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ फारेस्ट ग्राउण्ड शुटिंग पाइंटर महासमुन्द में कुछ लोग कागज के टुकड़ो पर अंकों के सामने हारजीत का दांव लगाकर एवं मोबाईल वाटसएप से आनलाईन अंको के सामने पैसे का दाव लगाकर जुआ सट्टा खिला रहे है। कि सूचना तस्दीक पर थाना महासमुन्द एवं सायबर सेल महासमुंद के संयुक्त टीम एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान फारेस्ट ग्राउण्ड शुटिंग पाइंटर महासमुन्द में जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें जुआडियान (01) रितिक सिन्हा पिता स्व0 मुलचंद सिन्हा उम्र 20 साल सानि बीटीआई रोड फारेस्ट कालोनी महसमुन्द (02) नीलमणी साहू पिता भारत भुषण साहू उम्र 27 साल साकिन बिजली आफिस के सामने बीटीआई रोड महासमुन्द (03) विनय शर्मा पिता अजय शर्मा उम्र 28 साल साकिन राम रहीम नगर महासमुन्द को घेराबंदी कर पकडा गया। जो तमिलनाडू प्रिमियर लिग मैच अपने मोबाईल वाट्सअप से आनलाईन पर एवं कागज के दो नग टुकडों पर अंको के सामने हारजीत का दांव लगा कर सटटा पटटी नामक जुआ खिला रहा थे। आरोपी के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 4200 रूपये एवं 03 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती लगभग 54000 रूपये , 02 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाॅट पेन कुल जुमला कीमती 58200 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध 266/23 धारा छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 6,7 के तहत् कार्यवाही की गई।

  सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन मे थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक अशोक वैष्णव ,सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि प्रकाश नंद, प्रआर चेतन लाल सिन्हा आर. सौरभ तोमर, कामता आवडे, विजय जांगड़े, मुकेश चंद्राकर, छत्रपाल सिन्हा, लाला राम कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3