बेमेतरा पुलिस अधीक्षक की पहल समाधान के रूप में हेल्प लाईन नंबर का विमोचन
अमन ताम्रकार, बेमेतरा:-- बेमेतरा पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात कर अपना एवं उपस्थित पत्रकारों का परिचय प्राप्त करते हुये बेमेतरा पुलिस के द्वारा किये जाने वाले कार्यो की रूप रेखा के बारे में बताते हुये जिले में अपराधों की रोकथाम, यातायात सुव्यस्थित करने, थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं से मधुर संबंध रखने को प्राथमिकता बताया। इसी तारतम्य में आम जनता अपनी षिकायत जो सार्वजनिक रूप से थाने में आकर नही करना चाहती है उसके लिये 'समाधान' के रूप में शिकायत हेल्प लाईन पोस्टर का शुभारंभ किया गया।
जिसमें एक मोबाइल नंबर- 9479257558 जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस समाधान हेल्प लाईन नंबर के बारे में बताया कि इसमें महिला उप पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया है। उक्त नंबर पर किसी के द्वारा षिकायत दर्ज कराये जाने पर शिकायतकर्ताओं की जानकारी गोपनीय रखते हुये त्वरति कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।