छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आज आराधना कलस्टर कोटा का प्रथम आम सभा अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें कई जनप्रतिनिधि अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम में कलस्टर का प्रगति प्रतिवेदन ,आगामी वर्ष का कार्य योजना, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफलता की कहानी, सम्मान समारोह आदि किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा,जनपद सदस्य स्वाति वर्मा,सरपंच शेखर पांसे, कोहका सरपंच ललित कुर्रे,नगरपालिका के सभापति लक्ष्मीनारायण वर्मा आदि अतिथि के रुप में उपस्थित हुए
साथ ही विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधि ब्लॉक से बिपीमएम आनंद भारद्वाज, आदि उपस्थित रहे, उक्त कार्यक्रम जिला सीईओ एवं जनपद सीईओ तथा जिला मिशन प्रबंध इकाई के मार्गदर्शन एवं बड़ी संख्या में समूह की दीदियों की सहभागिता में संपन्न हुआ।
बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित हुई, इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की प्रशंसा की , साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित है जो कि स्वाबलंबी है, उन्होंने महिलाओं के स्वाबलंबी होने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की प्रशंसा की।उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा कर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाएं स्वावलंबी बनी है, महिलाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है, साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की, व कार्यक्रम की भी प्रशंसा की।