नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने थाना नवागढ़ का निरीक्षण किया
अमन ताम्रकार, बेमेतरा:-- नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने थाना नवागढ़ का निरीक्षण किया। थाना कैंपस का निरीक्षण कर साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किए । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना के समस्त स्टाफ का परिचय लेकर मीटिंग लिया गया। लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और यथाशीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किए । पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि शाम को बस स्टेंड एवम नगर में पेट्रोलिंग कराएं। जनता से पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। थाना में फरियादी रिपोर्ट लिखाने आते हैं तो उनकी समस्या को गंभीरतापूर्वक सुन कर आवश्यक कार्यवाही करें।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की, थाना प्रभारी नवागढ़ अजय सिन्हा एवम अन्य स्टाफ उपस्थित थे।