जानकी कॉलेज में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायगढ़: शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा , रायगढ़ के रासेयो इकाई द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का एवं जिला संगठक श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देशानुसार ,जानकी कॉलेज के चेयरमैन श्री शिरिष सारडा एवं सचिव श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के सरंक्षण तथा शिक्षा शास्त्र के प्राचार्य तेजराम नायक एवं यूजी, पीजी के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 21 जून 2023 को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के गरिमामय अवसर पर " एक विश्व एक स्वास्थ्य "थीम पर योग जन जागरूकता कार्यक्रम ,सामूहिक योगाभ्यास,योग प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने योग के महत्व को बतलाते हुए कहा कि "करें योग रहें निरोग"इस स्लोगन को आत्मसात करें। अपने दैनिक जीवन में योग को अनिवार्य स्थान दें तथा अपने परिवार और आसपास के लोगो को योग करने के लिए प्रेरित करें। योग के आसन और प्राणायाम करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता।इस अवसर पर कॉलेज के स्टॉफ सहित रासेयो के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।