सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल भांटा में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
फगुरम। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल भांटा में दिनाँक 26/06/2023 को शाला प्रवेशोत्सव आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।विद्यालय के प्राचार्य नारायण प्रसाद डनसेना के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर शाला प्रवेश कराया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं आचार्या सहित विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष सुरेश कुमार डनसेना, सचिव संतोष कुमार डनसेना, कोषाध्यक्ष रघुनंदन चौहान एवं पालक गण उपस्थित थे।