राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण जागरूकता अभियान :- लीना साहू
पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की बहुमूल्य योगदान डॉ लीनासाहू (रासेयो जिला संगठक बालोद) भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले समय-समय पर्यावरण का पौधारोपण विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें जागरूकता रैली निबंध लेखन चित्रकला भाषण नाटक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कला और पेंटिंग वाद-विवाद अन्य गतिविधियां जागरूकता अभियान चलाते हैं। पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना किस नेम से वर्क अपना घर आसपास खेत में पौधे कर उसे डिजिटल मीडिया के माध्यम से जागरूक करें।
वृक्ष धरा के आभूषण
व्हिच धरती के आभूषण है यह हमारी शान है इच्छा है तो हम हैं हमारे जीने की वजह है हमारे जीने का सहारा है। वृक्ष पशु पक्षियों का आवास है। धरती पर जीवन को जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और जल का मुख्य साधन है वृक्ष हमें गर्मी से बचाते हैं