मोहला मानपुर अ.चौकी :--- पद्दोन्ति में संशोधन की प्रक्रिया को लेकर छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक दुर्ग को जताया आपत्ति

मोहला मानपुर अ.चौकी :--- पद्दोन्ति में संशोधन की प्रक्रिया को लेकर छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक दुर्ग को जताया आपत्ति

मोहला मानपुर अ.चौकी :--- पद्दोन्ति में संशोधन की प्रक्रिया को लेकर छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक दुर्ग को जताया आपत्ति

मोहला मानपुर अ.चौकी :--- पद्दोन्ति में संशोधन की प्रक्रिया को लेकर छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक दुर्ग को जताया आपत्ति


छः ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता ,मोहला मानपुर अ.चौकी एवं दुर्ग संभाग के जिलाध्यक्ष श्रीहरी,गोपी वर्मा,शत्रुहन साहू , जयंत यादव ,ललिता कन्नौजे के नेतृत्व में सह्ययक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक की पदोन्नति में संशोधन को लेकर मुख्यालय में लिखित में आपत्ति दिए।जिसमे उल्लेख किया है कि29 मार्च 2023 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पद्दोन्ति के संबंध जो निर्देश जारी किया किया गया था ,जिसके तहत एकल शिक्षकीय, शिक्षक विहीन,अधिक दर्ज वाले विदयालय में पद्दोन्ति दिया जाना है,,अर्थात शर्त सहित पद्दोन्ति, तदोपरांत24 अप्रैल से 28 अप्रैल2023 तक का काउन्सलिंग किया गया,,इस दौरान भी ये स्पश्ट कर दिया गया था कि संशोधन नही होगा,,रिक्त पदों की सूची विषय वार अनुमोदित भी कर दिया गया और 12 मई2023 को चयनित शाला,अनुपस्थित,असहमति दिए शिक्षकों को निश्चित किये शाला में पदांकन आदेश जारी कर दिया गया, जिसकी अंतिम तिथि 31 मई थी,,इस दौरान संघ ने मांग भी किया कि समय और दिया जाए ,पर आदेश09 जून 2023 को जारी किया गया,, जिसमे 16 जून 2023 तक जॉइन करने आदेश जारी कर दिया गया जबकि पद्दोन्ति प्राप्त शिक्षक 31 .5.23 की अंतिम तिथि मानकर जॉइन कर लिए।

छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने संभाग मुख्यालय में उपस्थित होकर 9.6.23 ,की स्थिति में जो भी संशोधन आदेश जारी किया किया गया उसे निरस्त पुनः आवेदन मंगाकर कर संसोधन के सम्बंध में उचित कार्य कार्यवाही के संबंध में आपत्ति दर्ज किया। इस दौरान मोहला मानपुर अ.चौकी के जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र नन्दे,एवं दुर्ग संभाग के जिला उपाध्यक्ष,जिला सचिव,ब्लॉक अध्यक्ष बिरेंद वर्मा, किशन देशमुख, माधव साहू,मनोज वर्मा,संजय राजपूत खैरागढ़,हंस मेश्राम,नारद साहू,संजीव देवांगन,रोहित देशमुख,भूपेंद्र देशमुख,,जागेश्वर साहू,बलियार सिंह उइके,राम विलास गजराज ,राज साहू,सुनील रावटे सहित आदि शिक्षक साथी उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज किए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3