उद्योगों से हो रही समस्या को लेकर युवा नेता पंकज गुप्ता पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट और पर्यावरण अधिकारी के पास,सौपा ज्ञापन

उद्योगों से हो रही समस्या को लेकर युवा नेता पंकज गुप्ता पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट और पर्यावरण अधिकारी के पास,सौपा ज्ञापन

उद्योगों से हो रही समस्या को लेकर युवा नेता पंकज गुप्ता पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट और पर्यावरण अधिकारी के पास,सौपा ज्ञापन

उद्योगों से हो रही समस्या को लेकर युवा नेता पंकज गुप्ता पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट और पर्यावरण अधिकारी के पास,सौपा ज्ञापन


रायगढ़:- वर्तमान में पूरा रायगढ़ जिला प्रदूषण की मार झेल रहा है, वही जिला मुख्यालय से महज 20की. मीटर की दूरी में स्थित सराईपाली गांव भयावह प्रदूषण की चपेट में आ चुका है, यहां स्थापित उद्योग नवदुर्गा ,रूपानाधाम, और सुनील स्पंज धड़ल्ले से प्रदूषण फैला रहे गांव के निस्तारी योग्य तालाब में डस्ट की परत जम जा रही है खेत खलियान पेड़ पौधे में काले डस्ट जम रहे है। जिससे चर्म रोग जैसे बीमारियों का सामना यहां के ग्रामीणों करना पढ़ रहा है इन समस्या को लेकर दिनांक 15/6/2023 को युवा कांग्रेस के जिला महासचिव पंकज गुप्ता ने जिला कलेक्ट्रेट और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा। 

पढ़िए क्या कहते है युवा नेता पंकज गुप्ता:- मेरे गांव मेरे क्षेत्र जिस तरह से उद्योगों द्वारा प्रदूषण फैला रहे है इससे साफ साफ दिख रहा है की हमारे संविधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है हम न तो अच्छे स्वांस ले पा रहे है न ही निस्तारी योग्य अच्छे पानी मिल रहे खेत खलियान पेड़ पौधे सब में डस्ट के काले परत जम जा रहे है चारो तरफ खाली प्रदूषण ही प्रदूषण है जल जंगल जमीन ये सब यहां उद्योगों की चपेट में आ गया है इन्ही समस्यों को लेकर आज में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा यहां ज्ञापन दिया और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी के पास भी ज्ञापन दिया जिससे हमें एक स्वस्थ वातावरण में जीवन यापन कर सके और प्रदूषण फैला रहे उद्योगों पर उचित कारवाही करने की मांग रखी अगर इन उद्योग द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर जिला प्रशासन अंकुश नहीं लगाती है तो हम अपने साथियों सहित आंदोलन करने की तैयारी करेंगे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3