दल्ली राजहरा में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने केंद्र सरकार के बखान कर राज्य सरकार को जमकर कोसा,,,, मोदी सरकार की योजना के भरोसे चल रही छत्तीसगढ़ सरकार,,, सांसद मोहन मंडावी।
गुंडरदेही: नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर कांकेर लोकसभा स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन में दल्ली राजहरा को ओपन थिएटर में संपन्न हुआ उक्त अवसर पर प्रदेश से लेकर जिला एवं कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता व व्यापारी उपस्थित रहे।
दल्ली राजहरा नगर में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी विकास पुरुष नरेंद्र मोदी गांव गरीब और किसान के नेता है 9 साल के कार्यकाल में स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास उजाला गैस किसान समृद्धि किसान सम्मान निधि इन योजनाओं के भरोसा पूरे भारत में मोदी सरकार के गुणगान हो रहे हैं
पूर्व विधायक साजा लाभचंद बाफना ने कहा,,, पहली बार देश में किसी ने व्यापारियों के हित में लाभ लिया है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है उन्होंने कहा छोटे से छोटे व्यापारियों को मुद्रा लोन के माध्यम से उनके विकास की ओर आगे बढ़ा है।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी व बालोद के दिग्गज नेता यशवंत जैन ने कहा,,, पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास हो रही है वह किसान व व्यापारी के हित में हो रहे हैं श्री जैन ने आगे कहा केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उस समय किसान व व्यापारी काफी परेशान थे आज केंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में देश खुशहाल और समृद्ध हुआ है।
भाजपा के व्यापारिक सम्मेलन में,,, सांसद व पूर्व सांसद एवं प्रदेश के भाजपा नेता शामिल व दल्ली राजहरा में,,,, लगातार जिले में भाजपा के दिग्गजों का बैठक।
मंच के संचालन पूर्व जिला महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन ने किया उक्त अवसर पर प्रमोद जैन ने कहा कि 4 साल में कांग्रेस की सरकार केंद्र के मोदी सरकार के भरोसा चल रहे हैं इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता आगामी 2023 के लिए तैयार रहें एवं केंद्र के मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की योजना को जन-जन तक पहुंचाने की जनसंपर्क अभियान के बहाने गांव तक पहुंचे।
दल्ली राजहरा में लोकसभा स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन,,
मुख्य वक्ता में रुक प्रदेश के नेता मुख्य प्रवक्ता-
लाभचंद बाफना प्रदेश संयोजक व्या. प्रकोष्ठ पूर्व विधायक साजा श्रीचंद सुंदरानी सह संयोजक व्या. प्रकोष्ठ पूर्व विधायक रायपुर उत्तर अति विशिष्ट अतिथि-मोहन मंडावी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर जनसंपर्क अभियान लोकसभा का कांकेर पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,यशवंत जैन सह प्रभारी जनसंपर्क अभियान लोकसभा कांकेर भोजराज नाग पूर्व विधायक अंतागढ़ भारतीय जनता पार्टी-कृष्णकांत पवार जिलाध्यक्ष बालोद, सतीश लाटिया जिलाध्यक्ष कांकेर शशि पवार जिलाध्यक्ष धमतरी ,प्रीतम साहू पूर्व विधायक बालोद, गोविंद वाधवानी ,प्रमोद जैन ,राजा देवनानी,कमल डागा, प्रदीप जैन पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार साहू पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन भाजपा के वरिष्ठ नेत्री शीतल नायक प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर सुरेश सोनी अश्वनी यादव यज्ञदत्त शर्मा गोविंद वाधवानी प्रेम साहू मुरली साहू तोमन साहू स्वाधीन जैन पूनम जैन प्रदीप जैन शाहिद खान शाहिद खान राकेश यादव छोटू यादव लोकनाथ निषाद नरेश साहू हलदर साहू राजकुमार लक्ष्मी दीपक मोटवानी गौरव शास्त्री दिनेश मंगलानी संदीप आनंद कोठारी मोहन हल्द्वानी अनूप दास शंकर गांधी गजेंद्र चौधरी गजेंद्र सिंह हरीश करे सुरेश केसरवानी गौतम बाफना गोवर्धनदास कोटवानी तोशन साहू नारायण संजय भाटिया अमर गुलदार विशाल मोटवानी त्रिलोकी साहू कौशल साहू कौशल साहू सुदेश सिंह टीनेश बघेल दुष्यंत सोनवानी गुप्ता जयदीप गुप्ता मनोज दुबे गीता मरकाम राजेंद्र छोड़े सुरेश जयसवाल रितेश कुमार डोंगरे उषा अष्टिकर रमेश जैन बेदराम आहूजा अनूप दास नरपत बोथरा मोहन हल्द्वानी डॉक्टर गोपाल बघेल बेनी माधव जसवाल एवं बड़ी संख्या में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद व किसान मोर्चा व व्यापारी प्रकोष्ठ एक दिवसी किसान व्यापारी प्रकोष्ठ सम्मेलन में दल्ली राजहरा नगर में सम्मिलित हुए ।